Posts

यह लगायेंगे तो हो जायेगी आपकी कार नए जैसी

Image
हर किसीको ऐसा लगता है के   उनके पास एक खुबसूरत कार हो, लेकिन काफी लोग अपनी व्यस्त दिनचर्या की वजह से अपनी कार की ओर ध्यान नहीं दे पाते है. आपकी कार छोटी बड़ी चाहे जैसी भी हो लेकिन उसे खुबसूरत बनाना आपके हाथ होता है. और आज का यह ब्लॉग ऐसे ही लोगो के लिए जिनके पास वक्त की कमी है. मार्केट में ऐसे काफी सारे ऐसे प्रोडक्ट्स है जो आपकी गाड़ी नया भी रखेगा और आपका कीमती समय भी बचाएगा. प्रोक्लिअर वाटरलेस कार वॉश किट (PROKLEAR WATERLESS CAR WASH KIT)   प्रोक्लिअर वाटरलेस कार वॉश किट एक ऐसा  प्रोडक्ट है जिससे आपकी कार चाहे कितनी भी बड़ी हो वोह मिनीटो में वॉश हो जायेगी. इसकी खास बात एक और है के जैसे के आप इस प्रोडक्ट का नाम पढ़कर ही जान गए होगे के यह पानी के बिना आपकी कार वॉश करता है. आपको यह फार्मूला   आपकी कार पर स्प्रे करना है फिर आपकी कार को माइक्रोफाइबर के कपडे से साफ़ कर लेना है और पांच मिनट बाद फिर दुसरे माइक्रोफाइबर के कपडे से पोंछ लेना है. और चंद मिनीटो में आपकी कार नए जैसी चमकने लगेगी.  अगर आप  प्रोक्लिअर वाटरलेस कार वॉश किट खरीदना चाहते है तो  आप इसे amazon से खरीद सकते है  

क्या आप सेकंड हैण्ड कार खरीदने जा रहे है? तो ये बाते जरुर याद रखे वर्ना पड़ेगा महेंगा

Image
पुराणी कार खरीदते समय यह जरुर याद रखे आज कल भारत में सेकंड हैण्ड कार्स का मार्किट जोर पकड़ रहा है. हर किसीको ये लगता है के अपनी एक कार हो जिसमे बैठकर वोह एक लॉन्ग ड्राइव पर जाये और अपने परिवार के साथ कुछ शानदार पल बिता सके, कुछ लोग अपने बजट के अनुसार नयी कर लेना पसंद करते और कुछ लोग सेकंड हैण्ड कार्स की ओर अपना रुख करते है. इनमेसे कुछ लोग ऐसें भी होते है जिनको कार्स के बारे में जादा जानकारी नहीं होती है और जब वोह सेकंड हैण्ड कार खरीदने जाते है और लालच में आकर एक ऐसी महेंगी कार खरीद लेते है जो उन्हें काफी कम दाम में मिल तो जाती है लेकिन उसको मेन्टेन करते करते वोह परेशान हो जाते है. आज इसी टॉपिक पे हम बात करेंगे के हमे पहेली सेकंड हैण्ड कार खरीदने के पहेले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए.                 हर साल गाडियों की कंपनिया नए नए मॉडल लांच करती है और कुछ गाडियों के शौक़ीन लोग अपनी पुराणी कार बेचकर नयी कार खरीदते है. इसी कारन भारत  में सेकंड हैण्ड कार्स मार्किट जोर पकड़ रहा है. पुराणी कार आसानी   से आपको कम दाम में मिल  जायेंगी और अगर पुराणी कार खरीदे से पहेले आप कुछ बातो का ध्यान रखे